अपनी मृत्यु से पहले औरंगजेब कैसा था? उसने क्या कहा?

क्रूर बादशाह औरंगजेब

मुगलों के सबसे ताकतवर और क्रूर बादशाह औरंगजेब की मौत 3 मार्च, 1707 को अहमदनगर, महाराष्‍ट्र में हुई थी.

Credit: Social Media

वसीयत तैयार की

अपने अंतिम दिनों में औरंगजेब ने पश्‍चाताप करते हुए अपनी वसीयत तैयार की.

Credit: Social Media

छांव तक न मिले

जिसमें उसने अपने दफनाने की ऐसी जगह की बात की, जहां छांव तक न मिले.

Credit: Social Media

औरंगजेब

औरंगजेब ने अपने जीवन में कई क्रूरताएं की थीं, जैसे भाई दारा शिकोह की हत्‍या और पिता शाहजहां को जेल में डालना.

Credit: Social Media

संभाजी की आंखें

उसने छावा संभाजी की आंखें भी निकाल दी थीं, जिससे उसे काफी दुख था.

Credit: Social Media

Azma fasad baq

मौत से पहले उसने कहा, "Azma fasad baq," जिसका मतलब था, "मेरे बाद अराजकता फैलेगी," और सच में ऐसा ही हुआ.

Credit: Social Media

सल्‍तनत

उसके निधन के बाद सल्‍तनत के लिए मार-काट का सिलसिला थमा नहीं.

Credit: Social Mediaमुगलों के सबसे ताकतवर और क्रूर बादशाह औरंगजेब की मौत 3 मार्च, 1707 को अहमदनगर, महाराष्‍ट्र में हुई थी. अपने अंतिम दिनों में औरंगजेब ने पश्‍चाताप करते हुए अपनी वसीयत तैयार की.
More Stories