शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही समय क्या है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-26T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
भद्राकाल का साया
महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जा रही है, और इस दिन भद्राकाल का साया रहेगा.
Credit: pinterest
10:05 बजे तक
जो सुबह 11:08 बजे से लेकर रात 10:05 बजे तक रहेगा.
Credit: pinterest
जलाभिषेक
भद्रा का असर शिवलिंग के जलाभिषेक पर नहीं पड़ेगा क्योंकि यह पाताल लोक में रहती है.
Credit: pinterest
पृथ्वी पर कोई प्रभाव नहीं
शास्त्रों के अनुसार, जब भद्रा पाताल लोक में होती है, तो पृथ्वी पर इसका कोई प्रभाव नहीं होता.
Credit: pinterest
मध्यान्ह
शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए प्रातः, मध्यान्ह, संध्याकाल और रात्रिकाल में मुहूर्त रहेगा.
Credit: pinterest
जल चढ़ाने का समय
प्रातः 6:47 बजे से 9:42 बजे, 11:06 बजे से 12:35 बजे, संध्या 3:25 बजे से 6:08 बजे तक और रात्रि 8:54 बजे से 12:01 बजे तक जल चढ़ाने का समय है.
Credit: pinterest
शिव चालीसा
रात्रिकाल में जलाभिषेक के बाद शिव मंत्रों का उच्चारण या शिव चालीसा का पाठ करें.
Credit: pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे