DIGITAL RAPE क्या है?

कोई लेना-देना नहीं

डिजिटल रेप इंटरनेट या गूगल से कोई लेना-देना नहीं होता है. न ही डिजिटल रेप का मतलब किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के जरिए करना होता है.

Credit: Sosial Media

कैसे होगा डिजिटल रेप

डिजिटल रेप में व्यक्ति अपनी उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली का इस्तेमाल किसी पीड़िता के नाजुक अंगों पर करता है. यह घिनौना अपराध डिजिटल रेप कहलाता है.

Credit: Sosial Media

अंगूठे से पेनिट्रेशन करना

व्यक्ति अगर बिना इजाजत के किसी के अपनी उंगलियों या पैर के अंगूठे से पेनिट्रेशन करता है, तो वह डिजिटल रेप कहलाता है.

Credit: Sosial Media

सेक्शन 375 के तहत आता है आरोप

निर्भया रेप और हत्या कांड के बाद डिजिटल रेप शब्द सुनने में आया था, जिसके बाद डिजिटल रेप को अपराध माना गया और इसे सेक्शन 375 और पोक्सों एक्ट में रखा गया.

Credit: Sosial Media
More Stories