किसी के श्राप का आपके जीवन पर क्या असर होता है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-03T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
दूसरे व्यक्ति से सुनते हैं
आजकल हम हर दूसरे व्यक्ति से सुनते हैं कि हमें और हमारे परिवार को श्राप लगा है.
Credit: Social Media
श्रापों पर अपने विचार व्यक्त किए
प्रेमानंद जी महाराज ने लोगों के दिल से निकलने वाली आह और श्रापों पर अपने विचार व्यक्त किए.
Credit: Social Media
दिल से आह निकलती
यदि आप किसी भी जीवित प्राणी को चोट पहुंचाते हैं और उसके दिल से आह निकलती है, तो मनुष्य को वह आह भोगनी पड़ती है.
Credit: Social Media
सांप को बाण की नोक से मारकर
भीष्म पितामह का उदाहरण देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उन्होंने एक सांप को बाण की नोक से मारकर कांटों पर फेंक दिया था.
Credit: Social Media
अंदर से आह निकली
वह सांप कई दिनों तक तड़पता रहा और उसके अंदर से आह निकली.
Credit: Social Media
भीष्म पितामह
उस सांप की आह का परिणाम यह हुआ कि भीष्म पितामह को छह महीने तक बाणों की शय्या पर कष्ट भोगना पड़ा.
Credit: Social Media
मनुष्य को धूल में मिलाने की शक्ति
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जीवन में किसी की आह नहीं लेनी चाहिए क्योंकि उसमें मनुष्य को धूल में मिलाने की शक्ति होती है.
Credit: Social Media
हृदय से निकला श्राप कभी व्यर्थ नहीं जाता
किसी के हृदय से निकला श्राप कभी व्यर्थ नहीं जाता और आपको उसका नुकसान उठाना पड़ता है.
Credit: Social Media
सभी ऋणों से मुक्त हो सकता
वह कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण में अपना मन लगाकर मनुष्य अपने सभी ऋणों से मुक्त हो सकता है.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए