नाखून आपके स्वास्थ्य के बारे में क्या बताते हैं? जानें रहस्य
Saheb Gupta
2025-03-02T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
नीले नाखून
नाखूनों का नीला पड़ना गंभीर संकेत है. यह खून में ऑक्सीजन की कमी या सर्कुलेशन की समस्या को दिखाता है.
Credit: Social Media
उभरे या लहरदार नाखून
अगर नाखूनों पर लकीरें या उभार दिखें, तो यह सोरायसिस, गठिया या पाचन तंत्र की समस्या का लक्षण हो सकता है.
Credit: Social Media
नाखून हैं सेहत का संदेशवाहक
नाखून छोटे लग सकते हैं, लेकिन ये आपके शरीर की सेहत की बड़ी कहानी बयां करते हैं. इनके रंग, बनावट और मजबूती पर नजर रखें.
Credit: Social Media
पीले नाखून
अगर आपके नाखून पीले दिख रहे हैं, तो यह फंगल इंफेक्शन या सांस की समस्या का संकेत हो सकता है.
Credit: Social Media
सफेद धब्बे
नाखूनों पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे दिखें, तो लोग अक्सर इसे अंधविश्वास से जोड़ते हैं. लेकिन सच यह है कि यह जिंक या कैल्शियम की कमी का संकेत हो सकता है.
Credit: Social Media
नाखून का टूटना
अगर नाखून आसानी से टूट रहे हैं या कमजोर हो गए हैं, तो यह आयरन, प्रोटीन या बायोटिन की कमी को दर्शाता है.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे