अघोरियों के जीवन में क्या अजीब गतिविधियां होती हैं?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कापालिका
अघोरी साधुओं के पास इंसानी खोपड़ी होती है, जिसे 'कापालिका' कहते हैं.
Credit: Social Media
अबूझ दुनिया
अघोरियों का जीवन एक रहस्यमय और अबूझ दुनिया से भरा हुआ है.
Credit: Social Media
विचित्र और रहस्यमय
इनका जीवन विचित्र और रहस्यमय है, जिसे जानकर कोई भी सिहर सकता है.
Credit: Social Media
बर्तन का इस्तेमाल नहीं
अघोरी भोजन के लिए कापालिका का उपयोग करते हैं, और बर्तन का इस्तेमाल नहीं करते.
Credit: Social Media
तंत्र-मंत्र विधियां रात के अंधेरे में होती
इनकी साधना और तंत्र-मंत्र विधियां रात के अंधेरे में होती हैं. चिता की राख को वे अपने शरीर पर लपेटते हैं.
Credit: Social Media
चिता की अग्नि पर भोजन
अघोरियों का जीवन शवों के बिना अधूरा होता है, और चिता की अग्नि पर भोजन पकाते हैं.
Credit: Social Media
काली और भगवान शिव
अघोरी माता काली और भगवान शिव के भैरव अवतार को अपना गुरु मानते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे