पानी को छूना इन महिलाओं के लिए पाप, बस शादी के दिन हैं नहाती
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-29T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
विशेष स्वच्छता तरीका
हिम्बा महिलाएं पानी के बजाय विशेष जड़ी-बूटियों के धुएं से अपने शरीर को स्वच्छ रखती हैं.
Credit: pinterest
धुआं और सुगंध
जड़ी-बूटियों के धुएं से उनके शरीर से सुगंध आती है और यह धुआं एंटीबैक्टीरियल गुण भी रखता है.
Credit: Social Media
पानी से परहेज
सांस्कृतिक मान्यताओं के कारण हिम्बा महिलाएं पानी को छूने से परहेज करती हैं और कपड़े भी नहीं धोतीं.
Credit: Social Media
पारंपरिक शरीर लेप
हिम्बा महिलाएं अपने शरीर पर जानवरों की चर्बी और लाल रंग के हेमेटाइट का लेप लगाती हैं, जो उन्हें धूप और कीड़ों से बचाता है.
Credit: Social Media
लाल रंग की पहचान
इस लेप से उनकी त्वचा लाल हो जाती है, जिसे उनकी संस्कृति में सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है.
Credit: Social Media
पीढ़ी दर पीढ़ी परंपरा
यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जो इस जनजाति की सांस्कृतिक मान्यताओं को संरक्षित करती है.
Credit: Social Media
More Stories
थाली में 3 रोटी परोसना शुभ या अशुभ
ऑफिस कलीग आ रही है करीब, कैसे जानें
यहां जाते ही भारतीय 100 रुपए हो जाते हैं सबसे कमजोर!
सावधान! मसाज पार्लर बना मौत का अड्डा