लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा

बुरांश फूल

उत्तराखंड का बुरांश फूल, राज्य वृक्ष, स्वास्थ्य के लिए अमृत है. इसके जूस से दिल, लिवर और त्वचा को लाभ मिलता है.

Credit: social media

बुरांश का फूल

बसंत में खिलने वाला बुरांश 2 महीने उपलब्ध रहता है. लाल बुरांश सबसे गुणकारी होता है.

Credit: social media

स्वास्थ्य लाभ

जूस खून की कमी, हृदय रोग, लिवर की समस्याएं दूर करता है और चेहरे पर निखार लाता है.

Credit: social media

आयुर्वेदिक महत्व

डॉ. सुखदेव सिंह के अनुसार, रोज 2 गिलास जूस ठंडक, ऊर्जा और स्वास्थ्य देता है.

Credit: social media

जूस निर्माण

अल्मोड़ा के फल संरक्षण केंद्र में 1 किलो फूल से 4 बोतल जूस बनता है. कीमत: 20 रुपये/लीटर.

Credit: social media

स्थानीय योगदान

स्थानीय लोग जंगलों से फूल लाकर जूस बनवाते हैं, जिससे आजीविका मिलती है.

Credit: social media

क्या है उपलब्धता

पहाड़ों में 10-20 रुपये/गिलास में जूस और स्क्वैश आसानी से मिलता है.

Credit: social media

स्वास्थ्य का खजाना

बुरांश का जूस स्वाद और स्वास्थ्य का खजाना है. उत्तराखंड जाएं, तो इसे जरूर आजमाएं.

Credit: social media
More Stories