किसी महल से कम नहीं है सैफ-करीना का ये नया घर

अस्पताल से डिसचार्ज

सैफ अली खान अस्पताल से डिसचार्ज होकर अपने घर लौटने वाले हैं.

Credit: Social Media

उनकर हमला

सैफ अब इस घर में नहीं जाएंगे, जहां उनपर हमला हुआ है.

Credit: Social Media

फॉर्च्यून हाइट्स

सैफ अब मुंबई के दूसरे अपार्टमेंट फॉर्च्यून हाइट्स में जाएंगे.

Credit: Social Media

स्वीमिंग पूल

इस नए घर में बच्चों के प्ले रूम से लेकर स्वीमिंग पूल तक सभी सुविधा है.

Credit: Social Media

दूसरी बार प्रेग्नेंट

करीना कपूर दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई तब उन्होंने ये घर तैयार किया था.

Credit: Social Media

लिविंग रूम और कोने में लाइब्रेरी

इस घर की डिजाइन दर्शिनी शाह ने की है, जिसमे लिविंग रूम और कोने में लाइब्रेरी है.

Credit: Social Media

किताबें पढ़ें का शौक

बता दे, सैफ अली खान को किताबें पढ़ें का शौक है.

Credit: Social Media
More Stories