ट्रेंड में चल रहा ये खतरनाक डेटिंग!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-11T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
अटेंशन पाने की कोशिश
फ्लडलाइटिंग डेटिंग की शुरुआत में अधिक अटेंशन पाने की कोशिश होती है, जिसमें व्यक्ति जरूरत से ज्यादा पर्सनल बातें शेयर करता है.
Credit: Pinterest
सहानुभूति जीतने की कोशिश
कई लोग झूठी या बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताकर सामने वाले की सहानुभूति जीतने की कोशिश करते हैं.
Credit: Pinterest
दिमाग पर नियंत्रण
यह एक मैनिपुलेटिव टेक्निक है, जिससे व्यक्ति दूसरे के दिमाग पर नियंत्रण पाने का प्रयास करता है.
Credit: Pinterest
कभी छोड़ नहीं सकता
इससे मेंटल प्रेशर बढ़ता है, क्योंकि पार्टनर को ऐसा लगने लगता है कि वह उस व्यक्ति को कभी छोड़ नहीं सकता.
Credit: Pinterest
रिलेशनशिप को कमजोर बना सकता
पहली मुलाकात में जरूरत से ज्यादा निजी बातें शेयर करना रिलेशनशिप को कमजोर बना सकता है.
Credit: Pinterest
भावनाओं को नहीं समझते
ऐसे लोग केवल अपनी बातें कहना चाहते हैं, लेकिन सामने वाले की भावनाओं को नहीं समझते.
Credit: Pinterest
दूसरों को इमोशनली कंट्रोल
इनका मकसद सिर्फ अटेंशन पाना होता है, जिससे वे दूसरों को इमोशनली कंट्रोल कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
खतरनाक और मानसिक
ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि वे खतरनाक और मानसिक रूप से अस्थिर भी हो सकते हैं.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे