आंखों के लिए बेस्ट है ये शिमला मिर्च
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-05T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
रोशनी कमजोर
आज के समय में कम उम्र में ही आंखों की रोशनी कमजोर होने की समस्या देखने को मिलती है.
Credit: Social Media
स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताना
आंखों की रोशनी कमजोर होने का मुख्य कारण लैपटॉप, कंप्यूटर, टीवी आदि स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताना है.
Credit: Social Media
धूप में सनग्लास पहनना
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए स्क्रीन टाइम कम करना और धूप में सनग्लास पहनना जरूरी है.
Credit: Social Media
हेल्दी फूड्स
इसके अलावा डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करना चाहिए.
Credit: Social Media
लाल और पीला
वैसे तो शिमला मिर्च तीन रंगों में आती है हरा, लाल और पीला और तीनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
Credit: Social Media
डाइट में लाल शिमला
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी डाइट में लाल शिमला मिर्च को शामिल करना चाहिए.
Credit: Social Media
आंखें स्वस्थ
विटामिन ए के अलावा लाल शिमला मिर्च में जिंक भी होता है और इससे भी आंखें स्वस्थ रहती हैं.
Credit: Social Media
विटामिन ए के लिए गाजर, मक्का
इसके अलावा विटामिन ए के लिए गाजर, मक्का, पपीता, अंडे, मछली, दूध आदि को आहार में शामिल करना चाहिए.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए