संबंध बनाते ही पार्टनर को खा जाते हैं ये जानवर

मादा नर से ज्यादा बाहुबली

मेंटिस कीड़े ऐसी प्रजाति है, जिसमे मादा नर से ज्यादा बाहुबली होती है, संभोग के तुरंत बाद वो नर का सर काट कर खा जाती हैं.

Credit: Social Media

ब्लैक विडो स्पाइडर

ब्लैक विडो स्पाइडर नर से ज्यादा बलशाली होती है, और सम्भोग के बाद नर को जाल में फसा कर उन्हें खा जाती है.

Credit: Social Media

ग्रीन एनाकोंडा

ग्रीन एनाकोंडा मादा काफी खूंखार होती है, वह नर एनाकोंडा को मार कर खा जाती है, ताकि अंडो को जन्म देते समय उसे पोषण मिल सके.

Credit: Social Media

जंपिंग स्पाइडर

जंपिंग स्पाइडर मादा मकड़ी को रिझाने के लिए नृत्य करता है और इम्प्रेस ना होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है.

Credit: Social Media

मादा बिच्छू

मादा बिच्छू भी संभोग के बाद नर को मार कर खा जाती है.

Credit: Social Media
More Stories