वैलेंटाइन डे के लिए नोरा फतेही के वेस्टर्न आउटफिट से लें आइडिया
Saheb Gupta
2025-02-04T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
ऑफ शोल्डर ड्रेस
नोरा ने पेस्टल कलर में मिडी ड्रेस पहनी है. साथ ही मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर और हाई हील्स के साथ उनका ये लुक स्टाइलिश लग रहा है.
Credit: social media
प्रिंटेड ड्रेस
इस प्रिंटेड मिडी ड्रेस में नोरा बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी वैलेंटाइन डे पर प्रिंटेड मिडी ड्रेस ट्राई कर सकती हैं.
Credit: social media
स्टाइलिश लुक
नोरा ने ग्रे कलर में लूज ट्राउजर के साथ में हाई नेक और स्टाइलिश कोट वियर किया है. एक्ट्रेस का ये लुक स्टाइलिश लग रहा है.
Credit: social media
जंपसूट
इस प्रिंटेड जंपसूट में नोरा बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. आप भी वैलेंटाइन डे के दिन जंपसूट ट्राई कर सकती हैं.
Credit: social media
सिल्क ड्रेस
नोरा ने गोल्डन कलर में सिल्क मिडी ड्रेस वियर की है. जो बहुत ही यूनिक लग रही है. आप भी एक्ट्रेस की इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: social media
शॉर्ट ड्रेस
इस रेड कलर की शॉर्ट मिडी ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. वैलेंटाइन डे के लिए एक्ट्रेस का ये लुक परफेक्ट रहेगा.
प्रिंटेड मिडी
नोरा ने प्रिंटेड मिडी वियर की है. उनका ये लुक क्लासी लग रहा है. आप भी वैलेंटाइन डे के लिए आप नोरा के इस लुक से आइडिया ले सकती
Credit: social media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे