गर्मियों में त्वचा और गुलाब जल, देखें फायदे
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-20T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
गुलाब और गुलाब जल
गर्मियों में धूप और पसीने से चेहरा बेजान हो जाता है. गुलाब और गुलाब जल त्वचा को ठंडक और चमक देते हैं.
Credit: Pinterest
ठंडक देता गुलाब जल
गुलाब जल चेहरे की जलन कम करता है. ठंडा करके लगाएं, ताजगी तुरंत मिलेगी.
Credit: Pinterest
हाइड्रेशन के लिए बेहतर
गुलाब जल त्वचा को नमी देता है, रूखेपन से बचाता है.
Credit: Pinterest
मुंहासों से राहत
इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करते हैं.
Credit: Pinterest
टोनर की तरह काम
गुलाब जल पोर्स साफ करता है और त्वचा को टोन करता है.
Credit: Pinterest
सनबर्न में फायदा
धूप से जली त्वचा पर गुलाब की पंखुड़ियां या जल लगाएं, जलन कम होगी.
Credit: Pinterest
आसान इस्तेमाल
स्प्रे करें या मास्क बनाएं, गुलाब जल हर तरह से फायदेमंद है.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे