गर्मियों में त्वचा और गुलाब जल, देखें फायदे

गुलाब और गुलाब जल

गर्मियों में धूप और पसीने से चेहरा बेजान हो जाता है. गुलाब और गुलाब जल त्वचा को ठंडक और चमक देते हैं.

Credit: Pinterest

ठंडक देता गुलाब जल

गुलाब जल चेहरे की जलन कम करता है. ठंडा करके लगाएं, ताजगी तुरंत मिलेगी.

Credit: Pinterest

हाइड्रेशन के लिए बेहतर

गुलाब जल त्वचा को नमी देता है, रूखेपन से बचाता है.

Credit: Pinterest

मुंहासों से राहत

इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करते हैं.

Credit: Pinterest

टोनर की तरह काम

गुलाब जल पोर्स साफ करता है और त्वचा को टोन करता है.

Credit: Pinterest

सनबर्न में फायदा

धूप से जली त्वचा पर गुलाब की पंखुड़ियां या जल लगाएं, जलन कम होगी.

Credit: Pinterest

आसान इस्तेमाल

स्प्रे करें या मास्क बनाएं, गुलाब जल हर तरह से फायदेमंद है.

Credit: Pinterest
More Stories