क्या हमें बड़े घर और बड़ी गाड़ी का सपना देखना चाहिए?'
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-01T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
प्रेमानंद महाराज
हाल ही में एक व्यक्ति ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, 'क्या हमें बड़े घर और बड़ी गाड़ी का सपना देखना चाहिए?'
Credit: pinterest
गाड़ी का सपना
प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया, 'हां, हर किसी को बड़े घर और गाड़ी का सपना देखना चाहिए.'
Credit: pinterest
गाड़ी को बड़ा लक्ष्य बना लोगे
लेकिन इसके साथ ही वे कहते हैं, 'यदि सिर्फ घर और गाड़ी को बड़ा लक्ष्य बना लोगे, तो ईश्वर का आशीर्वाद नहीं मिलेगा.'
Credit: pinterest
प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज का कहना है, 'मन में यह भावना रखो कि अगर धन आया तो गाड़ी ले लेंगे.'
Credit: pinterest
इच्छा समझो
'अगर नहीं आया, तो इसे भगवान की इच्छा समझो.'
Credit: pinterest
भगवान के ऊपर छोड़ दो
वे सलाह देते हैं, 'जो भी कामना करो, उसे भगवान के ऊपर छोड़ दो.'
Credit: pinterest
संतोष बना रहेगा.
'इससे जीवन में शांति और संतोष बना रहेगा.'
Credit: pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे