थाली में 3 रोटी परोसना शुभ या अशुभ
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-17T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
3 रोटी परोसने को अशुभ
हिन्दू धर्म में थाली में 3 रोटी परोसने को अशुभ माना जाता है.
Credit: Social Media
मृतक संस्कारों में अर्पित
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 3 रोटी मृतक संस्कारों में अर्पित की जाती है, ये जीवित व्यक्ति के लिए अशुभ माना जाता है.
Credit: Social Media
मान्यता जुड़ी
संख्या 3 को कई संस्कृतियों में अशुभ समझा जाता है, जिससे यह मान्यता जुड़ी हुई है.
Credit: Social Media
धन की कमी
कहा जाता है कि थाली में 3 रोटी रखने से धन की कमी और आपसी शत्रुता बढ़ सकती है.
Credit: Social Media
न दे और न ले
हिन्दू परंपरा में खाने-पीने की चीजों को 3 की संख्या में न देने और न लेने की सलाह दी जाती है.
Credit: Social Media
सांस्कृतिक मान्यता
यह सिर्फ सांस्कृतिक मान्यता है, आर्थिक समस्याओं के वास्तविक कारण आय-व्यय से जुड़े होते हैं.
Credit: Social Media
More Stories
ऑफिस कलीग आ रही है करीब, कैसे जानें
यहां जाते ही भारतीय 100 रुपए हो जाते हैं सबसे कमजोर!
सावधान! मसाज पार्लर बना मौत का अड्डा
संबंध बनाते ही पार्टनर को खा जाते हैं ये जानवर