यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-19T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
नॉर्थ कोरिया
पीरियड्स महिलाओं के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन नॉर्थ कोरिया में सेनेटरी पैड्स के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन है.
Credit: social media
दोबारा इस्तेमाल
इस देश में महिलाएं पुराने तरीके अपनाकर धोने और दोबारा इस्तेमाल करने वाले कपड़े या पैड्स का ही उपयोग करती हैं.
Credit: social media
नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया अपने सख्त और अजीब कानूनों के लिए जाना जाता है, जिन्हें लोगों को मजबूरी में मानना पड़ता है.
Credit: social media
कंडोम की बिक्री
यहां ना सिर्फ सेनेटरी नैपकीन, बल्कि कंडोम की बिक्री पर भी रोक है.
Credit: social media
सख्त ड्रेस कोड
महिलाओं के लिए सख्त ड्रेस कोड है – स्कर्ट या ट्राउजर घुटनों से ऊपर नहीं होनी चाहिए.
Credit: social media
पहनने और मनचाहे तरीके से बाल
नीली जींस पहनने और मनचाहे तरीके से बाल कटवाने की भी इजाजत नहीं है.
Credit: social media
किसी चैनल की पहुंच नहीं
लोग सिर्फ 3 सरकारी टीवी चैनल देख सकते हैं, बाकी किसी चैनल की पहुंच नहीं है.
Credit: social media
खुलेआम धर्म का पालन
यहां बाइबल पर भी बैन है और अगर कोई खुलेआम धर्म का पालन करता है तो उसे सजा-ए-मौत दी जा सकती है.
Credit: social media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग