ऑफिस कलीग आ रही है करीब, कैसे जानें
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-15T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध
ऑफिस में काम करते समय सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत जरूरी है.
Credit: Social Media
सहकर्मी निजी सीमाएं
लेकिन कई बार कुछ सहकर्मी निजी सीमाएं लांघने की कोशिश कर सकते हैं.
Credit: Social Media
व्यवहार पेशेवर
ऐसी स्थिति में यह समझना जरूरी है कि कौन सा व्यवहार पेशेवर है और कौन सा निजी है.
Credit: Social Media
अधिकार जताना
व्यक्तिगत सवाल पूछना, अधिकार जताना, शारीरिक रूप से करीब आने की कोशिश करना, ये सभी खतरनाक संकेत हैं.
Credit: Social Media
संबंध रखना
उन्हें विनम्रता से बताएं कि आप पेशेवर संबंध रखना चाहते हैं.
Credit: Social Media
इशारा न करें
आंखों में आंखें डालकर बात करें और ऐसा कोई इशारा न करें जिससे उनकी हरकतों को बढ़ावा मिले.
Credit: Social Media
असहज महसूस
अगर आप असहज महसूस करते हैं, तो मैनेजर से इस बारे में बात करें.
Credit: Social Media
HR टीम से बात करें
उनका व्यवहार सीमाओं को लांघने लगे, तो HR टीम से बात करें. अगर सहकर्मी सीमा लांघता है, तो तुरंत कार्रवाई करें.
Credit: Social Media
More Stories
थाली में 3 रोटी परोसना शुभ या अशुभ
यहां जाते ही भारतीय 100 रुपए हो जाते हैं सबसे कमजोर!
सावधान! मसाज पार्लर बना मौत का अड्डा
संबंध बनाते ही पार्टनर को खा जाते हैं ये जानवर