इन 15 देशों के राजा है प्रिंस चार्ल्स!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
महारानी एलिजाबेथ
महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद प्रिंस चार्ल्स को राजा बनाया गया.
Credit: Social Media
कितने देशों के राजा
क्या आप जानते हैं कि ब्रिटेन के अलावा प्रिंस चार्ल्स कितने देशों के राजा हैं.
Credit: Social Media
जमैका के भी राजा हैं
प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, बहामास, एंटीगुआ और बारबुडा, बेलीज, ग्रेनेडा, तुवालु, जमैका के भी राजा हैं.
Credit: Social Media
विंसेंट और ग्रेनेडाइंस
इसके साथ ही वे सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, सेंट किट्स एंड नेविस, सोलोमन आइलैंड, पापुआ न्यू गिनी के भी राजा हैं.
Credit: Social Media
16 फीसदी जमीन
इस परिवार के पास दुनिया की 16 फीसदी जमीन है. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक इस दुनिया में हर जगह इसकी जमीन है.
Credit: Social Media
एक बड़ी कंपनी
पूरी दुनिया में इनकी जमीन और संपत्ति का प्रबंधन इनकी खुद की एक बड़ी कंपनी करती है.
Credit: Social Media
निजी मालिक नहीं
वह इस संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन वह इसके निजी मालिक नहीं हैं, जब तक राजा रहेंगे, यह सारी संपत्ति उनकी ही मानी जाएगी.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए