यहां के लोग बालों से करते है तगड़ी कमाई!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कुछ न कुछ आयात करते
दुनिया के अधिकांश देश भारत से कुछ न कुछ आयात करते हैं.
Credit: Social Media
भारतीयों से बाल खरीदने के लिए मशहूर
लेकिन एक देश ऐसा भी है जो भारतीयों से बाल खरीदने के लिए मशहूर है.
Credit: Social Media
चीन, अमेरिका, यूरोप
भारतीय बाल खरीदने वाले देशों में चीन, अमेरिका, यूरोप और म्यांमार शामिल हैं.
Credit: Social Media
80 प्रतिशत बाल चीन खरीदता
भारत से निर्यात होने वाले 80 प्रतिशत बाल चीन खरीदता है और उससे विग बनाकर खूब पैसे कमाता है.
Credit: Social Media
घने, गहरे रंग के और सीधे होते
भारतीय बालों में कई ऐसे गुण हैं जिसकी वजह से इसकी मांग है. ये घने, गहरे रंग के और सीधे होते हैं.
Credit: Social Media
केमिकल का इस्तेमाल बहुत कम
खरीदारों का मानना है कि भारत में बालों पर केमिकल का इस्तेमाल बहुत कम होता है, इसलिए विग के लिए ये बेहतर है.
Credit: Social Media
पसंद से मेल
भारतीय बालों से बने विग यूरोपीय देशों में बहुत पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये उनकी पसंद से मेल खाते हैं.
Credit: Social Media
भारतीय बालों से बने विग
भारतीय बालों से बने विग लंबे समय तक चलते हैं. यही वजह है कि दुनिया भर के कई देशों में भारतीय बालों की मांग है.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए