महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-05T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
छोटी बच्चियों को देवी
महाअष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, जिसमें छोटी बच्चियों को देवी का रूप मानकर पूजा की जाती है.
Credit: Pinterest
विशेष भोग
इस दिन देवी को प्रसन्न करने के लिए विशेष भोग बनाए जाते हैं.
Credit: Pinterest
घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स
सूजी का हलवा देवी को बहुत प्रिय होता है, इसमें घी, चीनी और ड्राई फ्रूट्स डाले जाते हैं.
Credit: Pinterest
गेहूं के आटे से तैयार
पूरी भी अष्टमी पर खास तौर से बनाई जाती है, जो गेहूं के आटे से तैयार होती है.
Credit: Pinterest
मीठा खीरनुमा
चावल और दूध से बना मीठा खीरनुमा भोग भी इस दिन परंपरागत रूप से बनता है.
Credit: Pinterest
गर्म दूध, चीनी
इसमें भीगे चावल, गर्म दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स मिलाए जाते हैं.
Credit: Pinterest
देवी को चढ़ाया
काले चने का प्रसाद भी देवी को चढ़ाया जाता है, जो मसालों के साथ पकाया जाता है.
Credit: Pinterest
देवी भगवती प्रसन्न
इन चारों भोगों से देवी भगवती प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा कैसे करें?