ऑमलेट ने मचाया बवाल!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-31T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
25-50 रुपये
अगर आपसे पूछा जाए कि सादा ऑमलेट की कीमत कितनी होती है, तो आप कहेंगे 25-50 रुपये, या फिर ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये.
Credit: Social Media
800 रुपये में मिले
लेकिन अगर यही ऑमलेट 800 रुपये में मिले, और उस पर 18% GST अलग से, तो जाहिर है कि आप हैरान हो जाएंगे.
Credit: Social Media
लग्जरी होटल में सादे ऑमलेट की कीमत
एक इन्वेस्टर ने सोशल मीडिया पर एक लग्जरी होटल में सादे ऑमलेट की कीमत पर सवाल उठाया.
Credit: Social Media
ऑमलेट की कीमत ₹800 + GST
इन्वेस्टर ने एक बिल पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि ऑमलेट की कीमत ₹800 + GST क्यों है.
Credit: Social Media
₹25 से ज्यादा की कीमत नहीं
उन्होंने लिखा कि ₹25 से ज्यादा की कीमत नहीं होनी चाहिए, और इस पर 96.87% मार्जिन है.
Credit: Social Media
मचाई और यूजर्स
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई और यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.
Credit: Social Media
25 का ऑमलेट
एक X यूजर ने कहा कि ₹25 का ऑमलेट ऐसे जगह मिलेगा जहां आप तस्वीरें नहीं खींच सकते और न ही फेसबुक पर पोस्ट करेंगे.
Credit: Social Media
लग्जरी डाइनिंग
कुछ यूजर्स ने इसे लग्जरी डाइनिंग के अनुभव से जोड़ते हुए कहा कि आप ऑमलेट नहीं, बल्कि अनुभव के लिए पैसे दे रहे हैं.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे