क्या भारत में जन्मा पहला जेन बीटा बच्चा?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-09T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
जनरेशन बीटा
साल 2025 में एक नई पीढ़ी का स्वागत हुआ है, जिसे दुनिया अब जनरेशन बीटा के नाम से जानेगी.
Credit: Social Media
ग्रीक वर्णमाला
जनरेशन अल्फा की विरासत को आगे बढ़ा रही इस पीढ़ी का नाम ग्रीक वर्णमाला के दूसरे अक्षर बीटा के नाम पर रखा गया है.
Credit: Social Media
जनरेशन बीटा
क्या आप जानते हैं कि जनरेशन बीटा का पहला बच्चा भारत में पैदा हुआ है और इस बच्चे का नाम फ्रेंकी है.
Credit: Social Media
जेडी रेमरू
मिजोरम में रहने वाले इस बच्चे के पिता का नाम जेडी रेमरूअत्संगा और मां का नाम रामजीरमावी है.
Credit: Social Media
12:03 बजे पैदा हुआ
यह बच्चा 1 जनवरी के ठीक 3 मिनट बाद यानी 12:03 बजे पैदा हुआ.
Credit: Social Media
पहला बच्चा
यह बच्चा भारत के लिए जनरेशन बीटा का पहला बच्चा बन गया.
Credit: Social Media
11 साल के अंतराल में आई
पीढ़ियों में बदलाव करीब 20 साल में होता रहा है, लेकिन इस बार जनरेशन बीटा सिर्फ 11 साल के अंतराल में आई है.
Credit: Social Media
1901 से 1924 के दौरान पैदा हुई
दुनिया 1901 से 1924 के दौरान पैदा हुई पीढ़ी को सबसे महान पीढ़ी कहती है.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए