इस देश में कब्रिस्तान है टूरिस्ट प्लेस!

टूरिस्ट आकर्षण

कब्रिस्तान एक ऐसी जगह है जहां लोग आमतौर पर जाने से डरते हैं, लेकिन कुछ देशों में ये टूरिस्ट आकर्षण बन गए हैं.

Credit: Social Politics

सिमेट्री के नाम से भी जानते

रोमानिया के मारा मरोश गांव में स्थित कब्रिस्तान को लोग सिमेट्री के नाम से भी जानते हैं.

Credit: Social Media

रंग-बिरंगे पत्थर

यहां की कब्रें आम कब्रों से बहुत अलग होती हैं, जिनमें रंग-बिरंगे पत्थर लगे होते हैं.

Credit: Social Politics

कहानियां और चित्र

इन कब्रों पर मृतक के जीवन की कहानियां और चित्र बने होते हैं, जिससे उनकी जिंदगी के बारे में जानकारी मिलती है.

Credit: pinterest

प्रसिद्ध टूरिस्ट कब्रिस्तानों में से एक

बेल्लू कब्रिस्तान रोमानिया के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट कब्रिस्तानों में से एक है, जिसे आत्माओं के बगीचे के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: pinterest

पीड़ितों को दफनाया

यहां का यहूदी कब्रिस्तान देश के सबसे पुराने कब्रिस्तानों में से एक है, जिसमें 1941 के नरसंहार पीड़ितों को दफनाया गया है.

Credit: pinterest

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

इवेंजिलिकल और लूथरन कब्रिस्तान भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.

Credit: pinterest

चारों ओर स्थित पहाड़ी

लूथरन कब्रिस्तान 14वीं सदी के किले के खंडहरों के चारों ओर स्थित पहाड़ी की चोटी पर है.

Credit: pinterest
More Stories