इस देश में कब्रिस्तान है टूरिस्ट प्लेस!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-12T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
टूरिस्ट आकर्षण
कब्रिस्तान एक ऐसी जगह है जहां लोग आमतौर पर जाने से डरते हैं, लेकिन कुछ देशों में ये टूरिस्ट आकर्षण बन गए हैं.
Credit: Social Politics
सिमेट्री के नाम से भी जानते
रोमानिया के मारा मरोश गांव में स्थित कब्रिस्तान को लोग सिमेट्री के नाम से भी जानते हैं.
Credit: Social Media
रंग-बिरंगे पत्थर
यहां की कब्रें आम कब्रों से बहुत अलग होती हैं, जिनमें रंग-बिरंगे पत्थर लगे होते हैं.
Credit: Social Politics
कहानियां और चित्र
इन कब्रों पर मृतक के जीवन की कहानियां और चित्र बने होते हैं, जिससे उनकी जिंदगी के बारे में जानकारी मिलती है.
Credit: pinterest
प्रसिद्ध टूरिस्ट कब्रिस्तानों में से एक
बेल्लू कब्रिस्तान रोमानिया के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट कब्रिस्तानों में से एक है, जिसे आत्माओं के बगीचे के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: pinterest
पीड़ितों को दफनाया
यहां का यहूदी कब्रिस्तान देश के सबसे पुराने कब्रिस्तानों में से एक है, जिसमें 1941 के नरसंहार पीड़ितों को दफनाया गया है.
Credit: pinterest
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
इवेंजिलिकल और लूथरन कब्रिस्तान भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं.
Credit: pinterest
चारों ओर स्थित पहाड़ी
लूथरन कब्रिस्तान 14वीं सदी के किले के खंडहरों के चारों ओर स्थित पहाड़ी की चोटी पर है.
Credit: pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे