भगदड़ में ऐसे बचाएं अपनी जान
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-16T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
उस स्थान से निकलने की कोशिश करें
अगर आपको भीड़ में बेचैनी या घबराहट का संकेत मिले, तो बिना समय गंवाए उस स्थान से निकलने की कोशिश करें.
Credit: Social Media
खुद को शांत रखने की कोशिश
खुद को शांत रखने की कोशिश करें, क्योंकि घबराहट में लिया गया कोई भी निर्णय आपकी जान को खतरे में डाल सकता है.
Credit: Social Media
अधिक नुकसान
यदि आप भीड़ से विपरीत दिशा में दौड़ते हैं, तो गिरने का खतरा रहता है, जिससे अधिक नुकसान हो सकता है.
Credit: Social Media
मुट्ठी बनाकर सीने के पास रखें
अगर आप भीड़ में फंसे हैं, तो अपने हाथों को मुट्ठी बनाकर सीने के पास रखें ताकि सीने पर दबाव कम हो और सांस लेना आसान हो.
Credit: Social Media
रुकें और भीड़ के पास खड़े लोगों से दूरी बनाए
जब आप बहुत ज्यादा भीड़ में फंस जाएं, तो किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें और भीड़ के पास खड़े लोगों से दूरी बनाए रखें.
Credit: Social Media
भागने से पहले उसे सावधानी से जांच लें
अगर आपको लगता है कि मार्ग अवरुद्ध हो सकता है, तो भागने से पहले उसे सावधानी से जांच लें.
Credit: Social Media
सहारा देने वाली वस्तुओं के पास
अपने शरीर को भीड़ से बचाने के लिए अपनी बॉडी को सहारा देने वाली वस्तुओं के पास रखें.
Credit: Social Media
निकलने का प्रयास
यदि कहीं असामान्य हलचल या घटनाएं हो रही हैं, तो तुरंत वहां से निकलने का प्रयास करें.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे