शराब के बदबू को कैसे दूर करें?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-28T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बदबू कई बार असहज
शराब पीने के बाद मुंह और सांसों से आने वाली बदबू कई बार असहज कर देती है.
Credit: Pinterest
जल्दी दूर किया
यह बदबू शरीर में इथेनॉल टूटने के कारण आती है, जिसे जल्दी दूर किया जा सकता है.
Credit: Pinterest
आयुर्वेद विशेषज्ञ
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार, नींबू पानी और संतरे का रस इस बदबू को कम करने में कारगर हैं.
Credit: Pinterest
एसिड शराब की गंध
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड शराब की गंध को न्यूट्रलाइज करता है और मुंह को ताजगी देता है.
Credit: Pinterest
गुनगुने पानी में आधा नींबू
गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर और थोड़ा नमक मिलाकर पीने से फायदा होता है.
Credit: Pinterest
लौंग डालकर पीना
इसके बाद, पानी में लौंग डालकर पीना चाहिए, जिससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है.
Credit: Pinterest
मुंह को साफ और ताजा
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंह को साफ और ताजा बनाए रखते हैं.
Credit: Pinterest
संतरा भी शराब
संतरा भी शराब के बाय-प्रोडक्ट्स को जल्दी खत्म कर, सांसों की बदबू दूर करने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे