नागा बनने में कितना खर्च होता है?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-20T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
साधुओं का आकर्षण
कुंभ मेले में नागा साधुओं का आकर्षण सबसे ज्यादा होता है.
Credit: Pinterest
13 अखाड़ों में से किसी एक
महाकुंभ से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है. 13 अखाड़ों में से किसी एक में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है.
Credit: Pinterest
करीब 3500 रुपये
रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 3500 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
Credit: Pinterest
प्रतिष्ठित गुरु
नागा साधु बनने के लिए प्रतिष्ठित गुरु की शरण में जाना होता है.
Credit: Pinterest
सेवा और ब्रह्मचर्य
गुरु सेवा और ब्रह्मचर्य का पालन करने की शर्त होती है.
Credit: Pinterest
11000 रुपये की दक्षिणा
पिंडदान के लिए पांच गुरुओं की जरूरत होती है. प्रत्येक गुरु को 11000 रुपये की दक्षिणा दी जाती है.
Credit: Pinterest
कंठी पहनाकर ब्राह्मचर्य
शिष्य को जनेऊ और कंठी पहनाकर ब्राह्मचर्य की शिक्षा दी जाती है.
Credit: Pinterest
श्मशान की राख
गुरु शिष्य को दिगंबर बनने की प्रेरणा देते हैं. श्मशान की राख से शरीर को शृंगार किया जाता है.
Credit: Pinterest
तपस्या और लाखों
नागा साधु बनने के लिए कठिन तपस्या और लाखों रुपये की जरूरत होती है.
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे