देश में हिंदू नववर्ष की धूम, अलग-अलग नामों से मनाया जा रहा जश्न

2025-03-30T11:55:00+05:30

हिंदू नववर्ष का जश्न

आज देश भर हिंदू नववर्ष का जश्न मनाया जा रहा है. हालांकि अलग-अलग राज्यों में अलग नाम से इस दिन को मनाया जा रहा है.

Credit: Social Media

ग्रेगोरियन कैलेंडर

पश्चिमी देश ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नया साल मनाते हैं, हालांकि इस कैलेंडर को लगभग हर जगह फॉलो किया जाता है.

Credit: Social Media

चंद्र कैलेंडर

लेकिन भारत में हिंदू नववर्ष चंद्र कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है. नए साल की शुरुआत चैत्र महीने के आगमन के साथ शुरू होता है.

Credit: Social Media

गुड़ी पड़वा

मराठी हिंदू नए साल को गुड़ी पड़वा के रूप में मनाते हैं. गुड़ी शब्द भगवान ब्रह्मा के ध्वज को दर्शाता है, वहीं पड़वा का मतलब अमावस्या का पहले दिन है.

Credit: Social Media

उगादी

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में उगादी का त्योहार मनाया जा रहा है. नव वर्ष की शुरुआत के प्रतीक के रुप में ज़्यादातर दक्षिणी राज्यों में उगादी मनाई जाती है.

Credit: Social Media

चैत्र नवरात्रि

उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि का धूम है. इस दिन को हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. जिसमें अगले नौ दिनों तक उपवास और प्रार्थना की जाती है.

Credit: Social Media

पुथंडू

तमिल कैलेंडर के मुताबिक आज तमिलनाडु में भी पुथंडू का त्योहार है. माना जाता है कि इस दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी.

Credit: Social Media

चेटी चंद

वहीं सिंधी समुदाय के लोग भी इस दिन को चेटी चंद के नाम से मनाते हैं. जिसमें झूलेलाल जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.

Credit: Social Media

नवरेह

कश्मीरी हिंदू नवरेह मनाकर कश्मीरी नववर्ष की शुरुआत करते हैं. इस दौरान देवी शारिका की पूजा की जाती है.

Credit: Social Media

सजीबू नोंग्मा पनबा

मणिपुर में साल की शुरुआत को सजीबू नोंग्मा पनबा कहकर मनाया जाता है. सजीबू का मतलब पहला दिन होता है.

Credit: Social Media
More Stories