25 दिसंबर नहीं यहां तो 18 फरवरी को मनाया जाता है क्रिसमस!

क्रिसमस

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां क्रिसमस फरवरी में मनाया जाता है.

Credit: Social Media

18 फरवरी को मनाया जाता

दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां क्रिसमस 18 फरवरी को मनाया जाता है. इसके पीछे एक खास वजह है.

Credit: Social Media

क्विनामायो गांव

कोलंबिया के एक गांव क्विनामायो में क्रिसमस दिसंबर की जगह 18 फरवरी को मनाया जाता है.

Credit: Social Media

परंपरा पूर्वजों

क्विनामायो में यह परंपरा पूर्वजों के समय से चली आ रही है.

Credit: Social Media

तारीख चुनने को कहा

जब यहां के लोगों से क्रिसमस के लिए फरवरी की तारीख चुनने को कहा गया तो लोगों ने 18 फरवरी चुनी.

Credit: Social Media

45 दिनों तक उपवास

यहां की मान्यता है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को 45 दिनों तक उपवास रखना पड़ता है.

Credit: Social media(danicooppss)

फरवरी

इसलिए यह त्योहार दिसंबर की जगह फरवरी में मनाया जाता है.

Credit: Social media(danicooppss)

शिशु ईसा मसीह

इस गांव में लोग काले शिशु ईसा मसीह की पूजा करते हैं. इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

Credit: Social media(danicooppss)
More Stories