पीरियड्स के दौरान बाल धोना सही है या गलत?
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-23T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बाल नहीं धोने चाहिए
अधिकतर जगहों पर माना जाता है कि महिलाओं को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल नहीं धोने चाहिए.
Credit: pinterest
धन-समृद्धि बढ़ती
कहते हैं कि महिलाएं बुधवार को बाल धो सकती हैं. इससे घर में धन-समृद्धि बढ़ती है.
Credit: pinterest
अविवाहित बाल न धोए
अविवाहित लड़कियों को बुधवार को बाल धोने के लिए मना किया जाता है.
Credit: pinterest
बालों में साबुन या शैंपू नहीं लगाना
पुरुषों को भी गुरुवार को बालों में साबुन या शैंपू नहीं लगाना चाहिए.
Credit: pinterest
आर्थिक तंगी
गुरुवार को बाल धोने से आर्थिक तंगी आती है. शनिवार को बाल धोने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
Credit: pinterest
बाल धोने से बचना चाहिए
विवाहित महिलाओं को रविवार को बाल धोने से बचना चाहिए.
Credit: pinterest
रविवार को धो सकते बाल
अविवाहित लड़कियां रविवार को बाल धो सकते हैं.
Credit: pinterest
More Stories
थाली में 3 रोटी परोसना शुभ या अशुभ
ऑफिस कलीग आ रही है करीब, कैसे जानें
यहां जाते ही भारतीय 100 रुपए हो जाते हैं सबसे कमजोर!
सावधान! मसाज पार्लर बना मौत का अड्डा