पीरियड्स के दौरान बाल धोना सही है या गलत?
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-23T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बाल नहीं धोने चाहिए
अधिकतर जगहों पर माना जाता है कि महिलाओं को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल नहीं धोने चाहिए.
Credit: pinterest
धन-समृद्धि बढ़ती
कहते हैं कि महिलाएं बुधवार को बाल धो सकती हैं. इससे घर में धन-समृद्धि बढ़ती है.
Credit: pinterest
अविवाहित बाल न धोए
अविवाहित लड़कियों को बुधवार को बाल धोने के लिए मना किया जाता है.
Credit: pinterest
बालों में साबुन या शैंपू नहीं लगाना
पुरुषों को भी गुरुवार को बालों में साबुन या शैंपू नहीं लगाना चाहिए.
Credit: pinterest
आर्थिक तंगी
गुरुवार को बाल धोने से आर्थिक तंगी आती है. शनिवार को बाल धोने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
Credit: pinterest
बाल धोने से बचना चाहिए
विवाहित महिलाओं को रविवार को बाल धोने से बचना चाहिए.
Credit: pinterest
रविवार को धो सकते बाल
अविवाहित लड़कियां रविवार को बाल धो सकते हैं.
Credit: pinterest
More Stories
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग