शुक्रवार और 13 तारीख.. क्यों माना जाता है डरावना दिन?

अशुभ माना

जब 13 तारीख शुक्रवार को पड़ती है, तो इसे अशुभ माना जाता है और इस हद तक अशुभ माना जाता है.

Credit: Social Media

सड़क, गली

इस नंबर से इतना परहेज किया जाता है कि 13 तारीख को सड़क, गली और यहां तक कि अपार्टमेंट का नंबर भी 13 नहीं रखा जाता.

Credit: Social Media

लोग डर जाते

यूरोपीय देशों में शुक्रवार और 13 तारीख एक साथ पड़ने पर लोग डर जाते हैं.

Credit: Social Media

ईसाई धर्म

वे इस दिन कोई नया और खास काम करने से बचते हैं. ईसाई धर्म के अनुसार इस तिथि को टाला जाता है.

Credit: Social Media

13वां शिष्य

जूडस को ईसा मसीह का 13वां शिष्य माना जाता है. जूडस ने ही ईसा मसीह को धोखा दिया था.

Credit: Social Media

सूली पर चढ़ाया गया

इसके साथ ही जिस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था.

Credit: Social Media

19वीं सदी में फांसी

अमेरिका में 19वीं सदी में फांसी की लगभग सभी घटनाएं शुक्रवार को ही हुई थीं.

Credit: Social Media
More Stories