फ्रिज में रखा अंडा कितने दिन तक खा सकते है?

बेस्ट बिफोर यूज

अगर अंडे को सही तरीके से स्टोर किया जाए, तो बेस्ट बिफोर यूज डेट के बाद भी उनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Credit: Pinterest

4°C या उससे कम तापमान पर स्टोर किया

अगर अंडे को 4°C या उससे कम तापमान पर स्टोर किया जाए तो ये तीन से पांच हफ्ते तक फ्रेश रहते हैं.

Credit: Pinterest

कार्टन में रखना चाहिए

अंडों को फ्रिज के सबसे ठंडे हिस्से में उनके कार्टन में रखना चाहिए.

Credit: Pinterest

टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव

अंडे को फ्रिज के दरवाज़े में रखने से बचें क्योंकि टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव से उनकी फ्रेशनेस प्रभावित हो सकती है.

Credit: Pinterest

अंडा सही है या खराब

हालांकि, जब भी आप अंडे का सेवन करें, तो यह चेक कर लें कि अंडा सही है या खराब हो गया है.

Credit: Pinterest

डूब जाए तो वह फ्रेश है

इसके लिए आप अंडे को पानी के कटोरे में डालें, अगर यह डूब जाए तो वह फ्रेश है, लेकिन अगर तैरने लगे तो उसे फेंक दें.

Credit: Pinterest
More Stories