हर लड़की अपने पार्टनर से चाहती है ये चीजें पर बताती नहीं है
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-29T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
प्रेरणा दें
जब चीजें कठिन हों, तो अपनी पार्टनर को प्रेरित करें और उसकी हिम्मत बढ़ाएं.
Credit: pinterest
हंसी में साथ दें
उसके जोक्स पर हंसें, चाहे वह चुटकुला कितना भी साधारण क्यों न हो.
Credit: pinterest
तारीफ करें
उसकी हर छोटी-बड़ी कोशिश की तारीफ करें, जैसे नया हेयरस्टाइल या आउटफिट या फिर खाना बनाना.
Credit: pinterest
इमोशनल सपोर्ट दें
कमजोर पलों में बिना कहे उसे इमोशनल सपोर्ट करें.
Credit: pinterest
सरप्राइज प्लान करें
छोटे तोहफों या खास चीजें जो उसे पसंद हो उससे उसे खुश करें.
Credit: pinterest
इंटिमेसी बनाएं रखें
फिजिकल और इमोशनल कनेक्शन का ध्यान रखें.
Credit: pinterest
सीक्रेट शेयर करें
अपनी बातों और फीलिंग्स को उससे शेयर करें ताकि उसे अपनेपन का अहसास हो.
Credit: pinterest
सम्मान दें
रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान का होना सबसे जरूरी है.
Credit: pinterest
More Stories
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग