Santa Claus की ये बात आज भी कोई नहीं जानता
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
30 सालों से सांता
क्रिसमस के मौके पर आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जो पिछले 30 सालों से सांता क्लॉज बनकर रह रहा है.
Credit: Social Media
72 साल के टेरी रीस
ब्रिटेन के वेल्स में स्वानसी शहर के पास पेनलेरगेर गांव के बच्चे 72 साल के टेरी रीस को असल जिंदगी का सांता मानते हैं.
Credit: Social Media
चैरिटी फंक्शन
टेरी ने 30 साल पहले अपने एक दोस्त के कहने पर एक चैरिटी फंक्शन में सांता का रोल प्ले किया था और तब से वे इसी किरदार में जी रहे हैं.
Credit: Social Media
सूट के भी सांता मानते
उन्होंने सांता की तरह ही दाढ़ी और बाल बढ़ा लिए हैं. बच्चे उन्हें बिना सूट के भी सांता मानते हैं.
Credit: Social Media
स्कूल या फंक्शन
वे सांता क्लॉज बनकर स्कूल या फंक्शन में जाते हैं.
Credit: Social Media
सांता की जिंदगी में एक बड़ा दुख
बच्चों में खुशियां बांटने वाले इस असल जिंदगी के सांता की जिंदगी में एक बड़ा दुख है, जो शायद वक्त के साथ कभी नहीं भर पाएगा.
Credit: Social Media
सांता क्लॉज
टेरी कहते हैं कि उनकी पत्नी को क्रिसमस इतना पसंद था कि वे उन्हें खुश करने के लिए सांता क्लॉज बनकर बड़े उत्साह से उन्हें तोहफे देते थे.
Credit: Social Media
दिसंबर 2020 में निधन
दुर्भाग्य से टेरी की पत्नी का दिसंबर 2020 में निधन हो गया. उन्होंने अपनी पत्नी को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दफनाया.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए