नंदी देव की ये बात क्या आप जानते है?

फाल्गुन मास

महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जा रही है, जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को आती है.

Credit: pinterest

माता पार्वती की उपासना

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना होती है, साथ ही नंदी देव की पूजा भी की जाती है.

Credit: pinterest

मंदिरों के बाहर नंदी देव का होना शुभ

नंदी देव भगवान शिव के भक्त और उनके वाहन थे और मंदिरों के बाहर नंदी देव का होना शुभ माना जाता है.

Credit: pinterest

धार्मिक कारण

नंदी देव के एक पैर को हमेशा उठाए रखने का धार्मिक कारण यह है कि यह कलयुग में धर्म के केवल 1/4 हिस्से का प्रतीक है.

Credit: pinterest

सत्य, अहिंसा और शांति

नंदी के चारों पैर दया, सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक माने जाते हैं. नं

Credit: pinterest

पूजा से भगवान शिव

नंदी देव स्वयं धर्म का प्रतीक हैं, और उनकी पूजा से भगवान शिव के साथ धर्म का महत्व जुड़ा होता है.

Credit: pinterest

जीवन का उद्देश्य

नंदी देव का हमेशा भगवान शिव को देखना यह दर्शाता है कि जीवन का उद्देश्य एकता और धर्म है.

Credit: pinterest

प्रेम करना चाहिए

वे यह भी बताते हैं कि हमें ईश्वर को हर रचना में देखना चाहिए और उससे प्रेम करना चाहिए.

Credit: pinterest
More Stories