नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें पूजा, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

चैत्र नवरात्रि 2025

रविवार, 30 मार्च से शुरू हो रहा है नौ दिनों तक नव दुर्गा की पूजा. पहला दिन: माँ शैलपुत्री.

Credit: Pinterest

हिमालय की पुत्री.

नवदुर्गा का प्रथम रूप. शक्ति और शांति का प्रतीक.

Credit: Pinterest

घटस्थापना मुहूर्त

सुबह 6:13 से 10:22 तक. अभिजीत: सुबह 11:59 से 12:49 तक. इसे 30 मार्च को करें.

Credit: Pinterest

मां का स्वरूप

वाहन: वृषभ (बैल). त्रिशूल और कमल धारण करते हैं. शांत और सरल स्वरूप.

Credit: Pinterest

पूजा विधि

स्नान कर चौकी सजाएं. कलश स्थापना करें. फूल, धूप, दीप चढ़ाएं.

Credit: Pinterest

प्रिय भोग

सफेद रंग की वस्तुएं. फूल, मिठाई अर्पित करें. मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

Credit: Pinterest

कन्याओं के लिए

कुंवारी कन्याएं पूजा करें. सुयोग्य वर की प्राप्ति. मां का आशीर्वाद लें.

Credit: Pinterest

नवरात्रि का संदेश

शक्ति और भक्ति का पर्व. सकारात्मकता लाता है. 30 मार्च से शुरू करें.

Credit: Pinterest
More Stories