बीड़ी या सिगरेट, सेहत के लिए कौन ज्यादा हानिकारक?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-15T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
बीड़ी और सिगरेट
बीड़ी और सिगरेट दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक हैं.
Credit: Social Media
ज्यादा नुकसानदायक
लेकिन बीड़ी शरीर के लिए ज्यादा नुकसानदायक होती है.
Credit: Social Media
धुएं से 3 से 5 गुना
बीड़ी का धुआं सिगरेट के धुएं से 3 से 5 गुना ज्यादा टॉक्सिक होता है.
Credit: Social Media
स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं
इसमें निकोटिन की मात्रा भी सिगरेट से अधिक होती है, जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर समस्याएं पैदा करती है.
Credit: Social Media
मुंह, फेफड़े, पेट
बीड़ी पीने से मुंह, फेफड़े, पेट और ग्रासनली के कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
Credit: Social Media
कई गुना ज्यादा बीमारियों का सामना
बीड़ी पीने वालों को सिगरेट पीने वालों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बीमारियों का सामना करना पड़ता है.
Credit: Social Media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे