केला खाने के फायदे और नुकसान?

2025-03-04T11:55:00+05:30

कब्ज समस्या से राहत

इतना ही नहीं, पेट और कब्ज समस्या से राहत पाने के लिए भी केला खाने की सलाह दी जाती है. हालांकि कुछ लोगों को केला खाकर भी कोई फायदा नहीं होता.

Credit: Social Media

वजन घटाने के लिए केला

वैसे तो लोग वजन घटाने के लिए केला खाते हैं लेकिन जिन लोगों का वजन पहले से बढ़ा हुआ है और जो ओबेसिटी के शिकार हैं, उन्‍हें केले का सेवन नहीं करना चाहिए.

Credit: Social Media

केला नुकसानदायक भी है.

नेशनल किडनी फेडरेशन के अनुसार किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए केला नुकसानदायक है. क्‍योंकि डैमेज किडनी ब्‍लड में ज्‍यादा मात्रा में पोटेशियम बनाती है जिसके कारण किडनी पर दबाव बढ़ता है जो हृदय संबंधी समस्याओं के लिए जिम्मेदार है.

Credit: Social Media

केला दस्‍त की समस्या

केला दस्‍त की समस्या का अच्‍छा इलाज है लेकिन एसिडिटी से परेशान लोगों को सोच समझकर केला खाना चाहिए. क्योंकि केले में कुछ ऐसे कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं.

Credit: Social Media

माइग्रेन है तो अपनी डाइट से केला

अगर आपको माइग्रेन है तो अपनी डाइट से केला हटा दीजिए. इस फल में पाया जाने वाला टायरामाइन नामक पदार्थ माइग्रेन के दर्द को बढ़ाता है.

Credit: Social Media

डायबिटीज के मरीज

वैसे तो डायबिटीज के मरीज केला खा सकते हैं पर कुछ सावधानियों के साथ. खासतौर से ब्‍लड शुगर फ्लक्चुएशन वाले लोगों को केला खाने से बचना चाहिए.

Credit: Social Media
More Stories