मुस्लिम को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
प्रसिद्ध बुल्गारियाई रहस्यवादी
बाबा वेंगा, जो एक प्रसिद्ध बुल्गारियाई रहस्यवादी और भविष्यवक्ता थीं, ने कई वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी की.
Credit: pinterest
मुस्लिम शासन से जुड़े एक संभावित युद्ध
उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि जर्मनी में मुस्लिम शासन से जुड़े एक संभावित युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
Credit: pinterest
जर्मनी में अपना राज स्थापित
उनके अनुसार, ईरान के मुस्लिम शासन को जर्मनी में अपना राज स्थापित करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
Credit: pinterest
जर्मनी में पूरी तरह से प्रभावी
बाबा वेंगा ने यह भी कहा कि मुस्लिम शासन जर्मनी में पूरी तरह से प्रभावी हो सकता है, और इसका विस्तार पूरे जर्मनी में हो सकता है.
Credit: pinterest
यूरोप में मुसलमानों का शासन
उनकी भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2043 तक यूरोप में मुसलमानों का शासन स्थापित हो सकता है.
Credit: pinterest
जर्मनी में मुस्लिम आबादी
वर्तमान में जर्मनी में मुस्लिम आबादी लगभग 6 से 7 प्रतिशत है, जो 2009 में केवल 3 प्रतिशत थी.
Credit: social media
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे