शराब का हैंगओवर तुरंत होगा दूर, ये हैं 7 घरेलू उपाय
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पानी पिएं
शराब पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाता है, इसलिए ढेर सारा पानी पीना हैंगओवर को कम करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है।
Credit: Pinterest
इलेक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति करें
नारियल पानी, स्पोर्ट्स ड्रिंक या नींबू नमक का पानी पीकर शरीर में खोए हुए इलेक्ट्रोलाइट्स को वापस लाएं।
Credit: Pinterest
हल्का खाना खाएं
टोस्ट, केला, या ओटमील जैसे हल्के और पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाएं। ये पेट को आराम देंगे और ऊर्जा देंगे।
Credit: Pinterest
नींद लें
हैंगओवर से उबरने के लिए पर्याप्त आराम बहुत जरूरी है। थोड़ी देर सोने से शरीर को रिकवर करने में मदद मिलती है।
Credit: Pinterest
दर्द निवारक दवा (सावधानी से)
अगर सिरदर्द ज्यादा हो तो पैरासिटामोल या इबुप्रोफेन ले सकते हैं, लेकिन इसे खाली पेट न लें और ज्यादा मात्रा से बचें।
Credit: Pinterest
ताजी हवा लें
थोड़ी देर बाहर टहलने से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ेगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।
Credit: Pinterest
अदरक या पुदीने का सेवन
अदरक की चाय या पुदीने की पत्तियां चबाने से मतली और पेट की परेशानी में राहत मिल सकती है।
Credit: Pinterest
More Stories
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए
महाअष्टमी पर देवी माँ को जरूर लगाए ये चार भोग
नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माता रानी के नाम की सूची
नवरात्रि में कंट्रोल होगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर! उपवास के कई फायदे