आखिर धरती पर कहां से आया सोना?
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
तारों के अंदर
वैज्ञानिकों का मानना है कि सोना दरअसल तारों के अंदर बनता है.
Credit: Social Media
सुपरनोवा
जब बहुत बड़े तारे फटते हैं, तो विस्फोट होता है, जिसे सुपरनोवा कहते हैं.
Credit: Social Media
धरती की पपड़ी
ये सोने के कण उल्कापिंडों के साथ धरती पर आए और धीरे-धीरे धरती की पपड़ी में मिल गए.
Credit: Social Media
80 फीसदी सोना
पिछले पांच हजार सालों में धरती से 80 फीसदी सोना निकला जा चुका है.
Credit: Social Media
धरती की पपड़ी में छिपा
जो सोना दिखाई देता है वो धरती की पपड़ी में छिपा होता है.
Credit: Social Media
सोने की खदानें
सोना खदानों से निकाला जाता है. दुनिया के कई देशों में सोने की खदानें हैं.
Credit: Social Media
More Stories
छोटे बच्चे उंगली क्यों चूसते है?
लिवर और दिल को स्वस्थ बनाएगा ये पहाड़ी जूस, देगा चीते जैसी ऊर्जा
यहां सेनेटरी पैड पर लगा बैन!
तीर्थ यात्रा के दौरान महिलाओं को मासिक धर्म आए तो क्या करना चाहिए