खतरनाक पक्षी जिसके एक हमले से हो जाएंगे मौत का शिकार

इंसानों को भी मारने की ताकत

कैसोवेरी दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी है, जो इंसानों को भी मारने की ताकत रखता है.

Credit: Social Media

पक्षी शुतुरमुर्ग

ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी अफ्रीका में पाया जाने वाला यह पक्षी शुतुरमुर्ग और इमू के बाद तीसरा सबसे बड़ा पक्षी है.

Credit: Social Media

चमकीले नीले सिर

loc.gov के अनुसार, चमकीले नीले सिर और लाल कलगी वाला यह खतरनाक पक्षी डायनासोर का वंशज है.

Credit: Social Media

खंजर जैसे पंजों

70 किलो वजनी यह पक्षी उड़ नहीं सकता, लेकिन अपने खंजर जैसे पंजों से एक ही हमले में इंसान का पेट फाड़ सकता है.

Credit: Social Media

कैसोवेरी छह फीट तक लंबा

कैसोवेरी छह फीट तक लंबा हो सकता है. इसका हमला जानलेवा होता है. यह एक हमले में 4 इंच गहरा घाव कर सकता है.

Credit: Social Media

घोंसले से अकेला नहीं निकलता

अपने अंडों की रक्षा के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. कैसोवेरी एक पल के लिए भी घोंसले से अकेला नहीं निकलता.

Credit: Social Media
More Stories