ये हैं पाकिस्तान का सबसे महंगा घर!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-02T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पाकिस्तान का सबसे महंगा घर
सोशल मीडिया पर एक घर की चर्चा हो रही है जिसे पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कहा जा रहा है.
Credit: Social Media
रॉयल पैलेस
जिस घर को पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कहा जा रहा है, उसका नाम रॉयल पैलेस हाउस है.
Credit: Social Media
इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में है
यह इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में है, जिसकी कीमत 1.25 अरब रुपये है.
Credit: Social Media
वीडियो बनाया
इस घर को रॉयल थीम पर डिजाइन किया गया है. एक यूट्यूबर ने इस घर का वीडियो बनाया है.
Credit: Social Media
10 बेडरूम और 9 बाथरूम
जिसमें घर की आलीशानता को दिखाया गया है. इसमें कुल करीब 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं.
Credit: Social Media
आंखें खुली की खुली रह जाएंगी
अंदर का नजारा कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.
Credit: Social Media
महंगी कारें
इस आलीशान घर में पार्किंग के लिए काफी जगह है, जहां सबसे महंगी कारें खड़ी होती हैं.
Credit: Social Media
पेड़ों के साथ हरियाली
दावा किया जा रहा है कि इस घर में अमेरिका से लाए गए ताड़ के पेड़ों के साथ हरियाली है.
Credit: Social Media
जिम और प्राइवेट थिएटर
10 बेडरूम वाले इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और प्राइवेट थिएटर जैसी सुविधाएं हैं.
Credit: Social Media
More Stories
यहां लड़कियों से छेड़छाड़ करना कितना भारी पड़ सकता है?
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थाईलैंड की प्रधानमंत्री
भारत का वो राज्य जो भूकंप के लिए है सबसे खतरनाक
अमेरिका में किस धर्म के लोग ज्यादा है?