ये हैं पाकिस्तान का सबसे महंगा घर!

पाकिस्तान का सबसे महंगा घर

सोशल मीडिया पर एक घर की चर्चा हो रही है जिसे पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कहा जा रहा है.

Credit: Social Media

रॉयल पैलेस

जिस घर को पाकिस्तान का सबसे महंगा घर कहा जा रहा है, उसका नाम रॉयल पैलेस हाउस है.

Credit: Social Media

इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में है

यह इस्लामाबाद के गुलबर्ग इलाके में है, जिसकी कीमत 1.25 अरब रुपये है.

Credit: Social Media

वीडियो बनाया

इस घर को रॉयल थीम पर डिजाइन किया गया है. एक यूट्यूबर ने इस घर का वीडियो बनाया है.

Credit: Social Media

10 बेडरूम और 9 बाथरूम

जिसमें घर की आलीशानता को दिखाया गया है. इसमें कुल करीब 10 बेडरूम और 9 बाथरूम हैं.

Credit: Social Media

आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

अंदर का नजारा कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगी.

Credit: Social Media

महंगी कारें

इस आलीशान घर में पार्किंग के लिए काफी जगह है, जहां सबसे महंगी कारें खड़ी होती हैं.

Credit: Social Media

पेड़ों के साथ हरियाली

दावा किया जा रहा है कि इस घर में अमेरिका से लाए गए ताड़ के पेड़ों के साथ हरियाली है.

Credit: Social Media

जिम और प्राइवेट थिएटर

10 बेडरूम वाले इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और प्राइवेट थिएटर जैसी सुविधाएं हैं.

Credit: Social Media
More Stories