पाकिस्तान में 2025 का पहला केस दर्ज! चौका देगा मामला

पहला पुलिस केस

पाकिस्तान में नए साल का पहला पुलिस केस ऐसी चीज पर दर्ज हुआ है जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं.

Credit: Social Media

पाकिस्तान के कोट अड्डू

पाकिस्तान के कोट अड्डू में एक अमरूद बेचने वाले के खिलाफ साल का पहला मामला दर्ज हुआ है.

Credit: Social Media

अमरूदों की कीमत

ये मामला अमरूदों की चोरी का नहीं बल्कि अमरूदों की कीमत का है.

Credit: Social Media

प्रशासन द्वारा तय

पाकिस्तान के कोट अड्डू में एक अमरूद बेचने वाला प्रशासन द्वारा तय कीमत से ज्यादा कीमत पर अमरूद बेच रहा था.

Credit: Social Media

असिस्टेंट कमिश्नर

सूचना मिलने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर ने अमरूद बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Credit: Social Media

अमरूद बेचे थे

फल बेचने वाले ने 100 रुपये प्रति किलो होने के बावजूद 120 रुपये प्रति किलो की दर से अमरूद बेचे थे.

Credit: Social Media

गुलशन-ए-मयमार

दूसरा मामला नए साल 2025 के दिन कराची के गुलशन-ए-मयमार इलाके में स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया.

Credit: Social Media

एफआईआर

एफआईआर में हत्या की कोशिश और हवा में फायरिंग के आरोप हैं.

Credit: Social Media
More Stories