किम जोंग की ये बात नहीं जानते होंगे आप

खाने के शौकीन

किम जोंग खाने के शौकीन हैं. उनके खाने के मेन्यू में कई ऐसी चीजें शामिल हैं जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं.

Credit: pinterest

स्विस चीज़ पसंद

किम जोंग उन को बचपन से ही स्विस चीज़ पसंद है. यह अपनी खुशबू और स्वाद के लिए जानी जाती है.

Credit: pinterest

मेन्यू में टूना मछली

किम जोंग के नियमित खाने के मेन्यू में टूना मछली से बनी सुशी शामिल है.

Credit: pinterest

मछली के पंखों से बना सूप

इसके अलावा उन्हें शार्क मछली के पंखों से बना सूप पीना पसंद है. किम को चिकन से बना खाना पसंद है.

Credit: pinterest

स्नेक वाइन पीना पसंद

खास तौर पर फ्राइड चिकन. इसके अलावा उन्हें रूसी वोदका और स्नेक वाइन पीना पसंद है.

Credit: pinterest

शैंपेन पीना पसंद

स्नेक वाइन और रूसी वोदका के अलावा किम जोंग को खास तौर पर अलग-अलग तरह की शैंपेन पीना पसंद है.

Credit: pinterest

ब्राजीलियन कॉफी पसंद

इनमें से कई दूसरे देशों से आती हैं. किम जोंग उन को खास तौर पर ब्राजीलियन कॉफी पसंद है.

Credit: pinterest

ब्राजील से आयात

उत्तर कोरिया इसे ब्राजील से आयात करता है और अपने मेन्यू में शामिल करता है.

Credit: pinterest
More Stories