कोबरा के लिए यमराज है यह पाकिस्तानी बकरा
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-07T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
ये है पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु
पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर है. जो अपने आकर के कारण दुनिया की सबसे बड़ी बकरी के नाम से जाना जाता है.
Credit: pinterest
कहां- कहां पाया जाता है?
खासतौर से इस बकरी की प्रजाति पाकिस्तान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान और हिमालयी क्षेत्र में पाया जाता है.
Credit: pinterest
सांपों का शिकार
मारखोर ज्यादा तर सांपों का शिकार करते है, जिसके कारण इसे स्नैक ईटर कहा जाता है.
Credit: pinterest
क्या है इसका मतलब
दरअसल, मारखोर एक पर्शियाई भाषा का शब्द है, इसका मतलब सांप को मारकर खाने वाला होता है.
Credit: pinterest
सांप को मारकर खा जाता
ये सांप को मारकर खा जाता है. इसके आगे भले कोबरा क्यों न हो. ये सभी सांप का शिकार कर लेता है.
Credit: pinterest
लम्बाई 50 से 75 इंच
मारखोर की लम्बाई 50 से 75 इंच और वजन 110 किलो होता है. इसी कारण ये दुनिया का सबसे बड़े बकरे के नाम से जाना जाता है.
Credit: pinterest
IUCN की रेड लिस्ट में शामिल
जंगल में संख्या घटने के कारण इसको साल 2015 में इसे आईयूसीएन (IUCN) की रेड लिस्ट में रखा गया.
Credit: pinterest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप अब ये क्या करने वाले है?
मुस्लिम लड़कियों के बारे ये बात नहीं जानते होंगे आप
किम जोंग की ये बात नहीं जानते होंगे आप
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर 'कंवल आफताब' का MMS लीक!