ये हैं दुनिया के 7 सबसे बड़े करेंसी, शामिल नहीं अमेरिकी डॉलर का नाम
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-07T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कुवैती दिनार
कुवैत की मुद्रा दुनिया की सबसे महंगी है. 1 कुवैती दिनार = 274 भारतीय रुपये. कुवैत की मजबूत अर्थव्यवस्था और तेल निर्यात इसका कारण हैं.
Credit: pinterest
बहरीनी दिनार
बहरीन की मुद्रा भी महंगी है. 1 बहरीनी दिनार = 223 भारतीय रुपये. अर्थव्यवस्था तेल पर निर्भर है.
Credit: pinterest
ओमानी रियाल
ओमान की मुद्रा उच्च मूल्य वाली है. 1 ओमानी रियाल = 218 भारतीय रुपये. तेल और गैस आधारित अर्थव्यवस्था.
Credit: pinterest
जॉर्डनियन दिनार
1 जॉर्डनियन दिनार = 218 भारतीय रुपये. तेल उत्पादन कम है, लेकिन मुद्रा स्थिर और महंगी है.
Credit: pinterest
ब्रिटिश पाउंड
1 ब्रिटिश पाउंड = 109 भारतीय रुपये. ब्रिटेन की मुद्रा वैश्विक स्तर पर स्थिर और महंगी मानी जाती है.
Credit: pinterest
केमैन आइलैंड डॉलर
1 केमैन डॉलर = 100 भारतीय रुपये. केमैन आइलैंड्स एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र है.
Credit: pinterest
यूरो
1 यूरो = 90 भारतीय रुपये. यूरो वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
Credit: pinterest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप अब ये क्या करने वाले है?
मुस्लिम लड़कियों के बारे ये बात नहीं जानते होंगे आप
किम जोंग की ये बात नहीं जानते होंगे आप
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर 'कंवल आफताब' का MMS लीक!