ये है मौत वाला आइसलैंड!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-24T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
रेत का द्वीप
सेबल आइलैंड अटलांटिक महासागर में स्थित एक आइलैंड है. इसे 'रेत का द्वीप' और 'नदी का कब्रिस्तान' भी कहा जाता है.
Credit: Social Media
ज्यादा जहाज क्रैश
यहां 300 से ज्यादा जहाज क्रैश होकर डूब चुके हैं. दूर से देखने पर यह आइलैंड समुद्र के पानी जैसा दिखता है.
Credit: Social Media
करीब 90 मील दूर
स्नेक आइलैंड ब्राज़ील के साओ पाउलो से करीब 90 मील दूर है.
Credit: Social Media
ज्यादा जहरीले सांप
इस आइलैंड पर 4000 से ज्यादा जहरीले सांप रहते हैं, यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे ख़तरनाक जगहों में से एक है.
Credit: Social Media
मगरमच्छों का द्वीप
बर्मा के रामरी द्वीप को 'मगरमच्छों का द्वीप' भी कहा जाता है. इस द्वीप का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
Credit: Social Media
पानी की झीलें
यहां कई खारे पानी की झीलें हैं, जो मगरमच्छों से भरी हैं.
Credit: Social Media
More Stories
यहां लड़कियों से छेड़छाड़ करना कितना भारी पड़ सकता है?
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थाईलैंड की प्रधानमंत्री
भारत का वो राज्य जो भूकंप के लिए है सबसे खतरनाक
अमेरिका में किस धर्म के लोग ज्यादा है?