ये है मौत वाला आइसलैंड!

रेत का द्वीप

सेबल आइलैंड अटलांटिक महासागर में स्थित एक आइलैंड है. इसे 'रेत का द्वीप' और 'नदी का कब्रिस्तान' भी कहा जाता है.

Credit: Social Media

ज्यादा जहाज क्रैश

यहां 300 से ज्यादा जहाज क्रैश होकर डूब चुके हैं. दूर से देखने पर यह आइलैंड समुद्र के पानी जैसा दिखता है.

Credit: Social Media

करीब 90 मील दूर

स्नेक आइलैंड ब्राज़ील के साओ पाउलो से करीब 90 मील दूर है.

Credit: Social Media

ज्यादा जहरीले सांप

इस आइलैंड पर 4000 से ज्यादा जहरीले सांप रहते हैं, यही वजह है कि यह दुनिया की सबसे ख़तरनाक जगहों में से एक है.

Credit: Social Media

मगरमच्छों का द्वीप

बर्मा के रामरी द्वीप को 'मगरमच्छों का द्वीप' भी कहा जाता है. इस द्वीप का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.

Credit: Social Media

पानी की झीलें

यहां कई खारे पानी की झीलें हैं, जो मगरमच्छों से भरी हैं.

Credit: Social Media
More Stories