इस जगह जाते ही इंसान की मौत हो जाती है!

बाहरी लोगों को मार देते

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित है. इस द्वीप पर सेंटिनली लोग रहते हैं जो बाहरी लोगों को मार देते हैं.

Credit: Social Media

दुनिया से अलग द्वीप

ये जनजाति पिछले 60 हज़ार सालों से दुनिया से अलग इस द्वीप पर रह रही है.

Credit: Social Media

तीरों से हमला

2004 की सुनामी के बाद भारत सरकार ने इनकी मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे थे, लेकिन इन लोगों ने तीरों से हमला कर दिया.

Credit: Social Media

अमेरिकी पर्यटक जॉन एलन

2018 में अमेरिकी पर्यटक जॉन एलन इस द्वीप में अवैध रूप से घुस आया था. यहाँ के लोगों ने उसे मार डाला.

Credit: Social Media

दो मछुआरे

2006 में दो मछुआरे गलती से इस द्वीप के करीब पहुंच गए, उनकी भी मौत हो गई.

Credit: Social Media

जहाज़ फंस गया

1981 में यहां एक जहाज़ फंस गया था. जहाज़ के चालक दल को भी हमले का सामना करना पड़ा था.

Credit: Social Media
More Stories