इजराइल-हमास युद्धविराम वार्ता फेल, हूती की धमकी से बढ़ा तनाव
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-01T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
इजराइल और हमास
इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण की बातचीत फेल. हमास ने घोषणा की कि कोई समझौता नहीं हुआ.
Credit: pinterest
कोई बातचीत नहीं
प्रवक्ता हाजेम कासिम ने कहा, "गाजा के लिए दूसरा चरण शुरू नहीं हुआ. कोई बातचीत नहीं हुई."
Credit: pinterest
गाजा में युद्ध शुरू हुआ
हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने धमकी दी, "गाजा में युद्ध शुरू हुआ तो इजराइल पर हमला करेंगे."
Credit: pinterest
बंदियों की रिहाई
दूसरे चरण में गाजा में लड़ाई खत्म करने और बंदियों की रिहाई का目标 था.
Credit: pinterest
फिलिस्तीनी कैदी
पहला चरण 1 मार्च को पूरा हुआ, जिसमें 25 इजराइली बंधक और सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदी रिहा हुए.
Credit: pinterest
हमास और फिलिस्तीन
अल-हूती ने हमास और फिलिस्तीन का समर्थन दोहराया, कहा, "हम प्रतिरोध के साथ हैं."
Credit: pinterest
15 महीने बाद आया
7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले से शुरू हुए युद्ध के बाद पहला चरण 15 महीने बाद आया.
Credit: pinterest
युद्ध की आशंका
हमास की घोषणा और हूती की धमकी से गाजा में फिर से युद्ध की आशंका बढ़ गई.
Credit: pinterest
More Stories
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थाईलैंड की प्रधानमंत्री
भारत का वो राज्य जो भूकंप के लिए है सबसे खतरनाक
अमेरिका में किस धर्म के लोग ज्यादा है?
पाकिस्तान के बढ़ रही भिखारियों की औसत कमाई!